SIDDHARTH SHARMA
BCCI LEVEL - 'A' COACH
मै यही कहना चाहूंगा की क्रिकेट एक तपस्या है ,बिलकुल सोने की तरह इसे जितना तपाओ उतना निखरता है,कहने का मतलब यह है की आप जितना मेहनत करोगे उतना आगे बढ़ोगे ,उस मेहनत में मै आप के साथ हमेसा खरा रहूँगा,अपना बहुमूल्य समय बिना बर्बाद किये लगन से मेहनत करो सफलता हाथ जरूर लगेगी| इसको कोई रोकने वाला नहीं है ,आप की मेहनत ही आपके सफलता की कुंजी है