“Before playing the Challenging Cricket League I don't know the standard of cricket after that when I play I learn a lot of things about cricket skill lot of rule & regulation, ground, etc....”
“Challenging Cricket League is the best platform in improved your cricket skill in cricketing career, I play this league and feel better against another league so gays if you have information about this league play and get extra benefits in cricket career |.”
CCL जिसके संस्थापक MR . RAUSHAN KUMAR हैं | इस संस्था को 3 मार्च 2016 को शुरु किया गया | इसका मुख्य उद्देश्य क्रिकेट को उस हर एक खिलाड़ियों तक पहुँचाना है जो क्रिकेट खेलने की चाहत रखता है | उस हर गरीब खिलाड़ियों को जिसमे क्रिकेट का हुनर है लेकिन वह आर्थिक रूप से असमर्थ है | ये संस्था उन हुनरबाज खिलाड़ियों को जो अपने खेल का उत्तम प्रदर्शन करते हैं , उनको 15,000 की आर्थिक मदद के साथ 1 साल तक अपने संरक्षण में लेती है और उस पर मेहनत करती है ताकि वो आगे खेलने के लिए ससक्त और सुढृढ़ होकर अपने मुकाम को हासिल करे और अपने सारे अरमान पूरा कर सके जो वे सोच रखें हैं |
हम अपनी संस्था में हफ्ते में तीन दिन ट्रेनिंग देतें है जिसमे सुबह का सेसन फिटनेस का होता है और शाम का सेसन प्रैक्टिस का | हम क्रिकेट के साथ अनुशासन का भी ख्याल रखते है क्योंकि बिना अनुशासन के क्रिकेट संभव ही नहीं है |
हम आज सफल है क्योंकि हमने मेहनत की है और आपलोग का भरपूर सहयोग भी मिला है जिस सहयोग के लिए मैं आप का सदा आभारी हूँ और आगे भी आपके सहयोग की कामना करता हूँ |
मै उन सारे खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ जो इस खेल को खेल की भावना के साथ-साथ शिक्षा के रूप में भी लेते है | आप मेहनत करते रहो सफलता आपके कदम चूमेगी |